शिवपुरी (IDS-PRO) पुलिस अग्नि शमन सेवा मुख्यालय भोपाल द्वारा जिला मुख्यालय शिवपुरी पर राज्य स्तरीय अग्नि सुरक्षा जनजागरूकता अभियान 2 मई 2015 शनिवार से मानस भवन गांधी पार्क शिवपुरी में दोपहर 11 बजे से आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अवधि लगभग ढेड़ घण्टे रहेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं समस्त व्यवस्थाएं के लिए नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम शिवपुरी श्रीमती नीतू माथुर को एवं सहायक अधिकारी के रूप में तहसीलदार शिवपुरी, नगर निरीक्षक सिटी कोतवाली शिवपुरी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी को नियुक्त किया गया है।
ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर
शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस बात पर विशेष ध्यान दें कि खबर पूरी पुष्टि के साथ सरल एवं सीधी भाषा…