शिवपुरी (IDS-PRO) भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधवाओं को शासन से मिलने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्य हितों की जानकारी के साथ-साथ उनकी पेंशन, परिवार पेंशन, केंन्टीन, चिकित्सा एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक 30 जनवरी 2015 को प्रातः 11 बजे से तहसील परिसर पोहरी में कमाण्डर बी.एल.अग्रवाल(से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गुना की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। कमाण्डर श्री अग्रवाल द्वारा बैठक में अधिक से अधिक भूतपूर्व सैनिक एवं सैनिक विधावाओं से अपनी समस्याओं के समाधान हेतु उपस्थित होने का आग्रह किया है।
ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर
शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस बात पर विशेष ध्यान दें कि खबर पूरी पुष्टि के साथ सरल एवं सीधी भाषा…