सिरसौद गांव के समग्र विकास के लिए ग्रामीणों ने खुलकर दिए सुझाव

शिवपुरी  (IDS-PRO) सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत शिवपुरी जिले के करैरा विकासखण्ड के चयनित सिरसौद ग्राम के समग्र विकास हेतु आज जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे एवं पुलिस अधीक्षक श्री एम.एल.झारी ने अधिकारियों के साथ ग्राम का भ्रमण कर ग्राम को कैसे एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने हेतु ग्रामीणों से चर्चा कर सुझाव आमंत्रित किए।

सिरसौद ग्राम के ग्राम सचिवालय में चैपाल के माध्यम से जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने गांव के समग्र विकास के साथ-साथ यह गांव एक आदर्श ग्राम के रूप में विकसित हो, जो अन्य गांव के लिए प्रेरणा बने, इसके लिए चैपाल में उपस्थित महिला, पुरूष ग्रामीणों से सुझाव मांगे। ग्रामीणों ने बारी-बारी से गांव के विकास के लिए अपनी बात खुलकर रखी और गांव की समस्याओं से भी अधिकारियों को रूबरू कराया। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारि श्री डी.के.मौर्य, अनुविभागीय दण्डाधिकारी करैरा श्री ए.के.चांदिल सहित जिला अधिकारी और गांव के सरपंच उपस्थित थे।

जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि यह गांव एक साफ-सुथरा और आदर्श गांव बने इसके लिए ग्रामीणों को अपने घर से ही स्वच्छता की शुरूआत करनी होगी। आवास निर्माण के साथ ही शौचालयों का निर्माण भी किया जाए। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि ऐसे बच्चे जो कमजोर बच्चो की श्रेणी में आते है, उनका सर्वे कर जानकारी एकत्रित करने के महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब गांव में राशन की दुकानों से 7 एवं 8 तारीख को खाद्यान्न और 25 से 30 तारीख तक पात्र उपभोक्ताओं को मिट्टी का तेल (केरोसिन) प्रदाय किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने डीपीसी को निर्देश दिए कि सभी स्कूलों मे हेण्डवाॅश यूनिट तत्काल प्रभाव से लगाए जाए।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न विभागों द्वारा गांव के विकास के लिए जो कार्य योजना बनाई गई है। उस पर तत्परता के साथ कार्य करना शुरू करें और हितग्राहियों को भी लाभांवित करे। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा सिरसौद गांव में लिए जाने वाले कार्यों का विस्तार से जानकारी दी।

प्रति गुरूवार अमोलपठा के डाॅक्टर सिरसौद में देगे सेवाएं

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अमोलपठा में पदस्थ डाॅ.सुनील जैन प्रति गुरूवार को सिरसौद ग्राम में अपनी सेवाएं देगे। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग, क्षय रोग, आंखो की जांच के लिए माह में एक दिन शिविर लगाया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर उपचार किया जाएगा। इस दौरान बताया गया कि प्रसव के बाद प्रसुति द्वारा नसबंदी आॅपरेशन कराने पर उसे 2200 रूपए की सहायता राशि प्रदाय की जाएगी। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि गांव में 40 लाख की लागत की जलावर्धन योजना बनाई गई है। गांव में टंकी के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

महुअर नहर से सिरसौद की 1332 हेक्टेयर भूमि को मिलगा सिंचाई सुविधा का लाभ

जलसंसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि महुअर मध्यम परियोजना के माध्यम से गांव की 1332 हेक्टेयर सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। नहरो के माध्यम से अंतिम छोर के किसान को भी पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान गांव के अतरसिंह लोधी ने गांव में स्थित मुक्तिधाम में पेयजल एवं बाउंड्रीवाल करने, जगन्नाथ सिंह लोधी ने गांव में नया काॅलेज खोलने, गांव के ही महेन्द्र ने सिरसौद चैराहे से गांव तक डबल लाईन रोड़ बनाने आदि के संबंध में अपने-अपने सुझाव दिए। शुरू में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री ए.के.चांदिल ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत प्रत्येक सांसद को अपने लोकसभा क्षेत्र में एक गांव का चयन कर उसे आदर्श गांव के रूप में विकसित करना है। इसी कड़ी में केन्द्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस गांव का चयन किया है, जो इस गांव के लिए गौरव की बात है। आवश्यकता अब इस बात है कि हम सब लोक मिलकर गांव का समग्री विकास कर ऐसा आदर्श गांव बनाए जो अन्य गांव के लिए प्रेरणा बन सके।

  • Related Posts

    ख़बर सीधी एवं सरल भाषा में लिखे, जिससे जनमानस भी पढ़ एवं समझ सके – कलेक्टर

    शिवपुरी (आई.डी.एस.) कलेक्टर श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकार भाई समाचार लिखते वक्त इस बात पर विशेष ध्यान दें कि खबर पूरी पुष्टि के साथ सरल एवं सीधी भाषा…

    भवनों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का प्रावधान रखें – नेहा मारव्या

    शिवपुरी (आई.डी.एस.) प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नेहा मारव्या ने सभी निर्माण एजेसियों एवं विभागों को निर्देश दिए है कि जो भी भवन निर्मित किए…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

    दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट