किताबों का एक अनोखा संसार है
जिसमे ज्ञान का अक्षय भण्डार है
मानो या न मानो
किताबों से ही जीवन में बहार है
किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त हैं
जो हमें जीना सिखाती हैं
शिक्षिका के रूप में
हमें पढ़ाकर साक्षर बनाती हैं
किताबें परियों की कहानी सुनाती हैं
ये अनकही पहेलियाँ भी सुलझाती हैं
किताबों से मनचाहे वरदान प्राप्त होते हैं
किताबें पढकर सपने भी साकार होते हैं
किताबों से विद्यार्थी बहुत कुछ पाता है
किताबें ही उसकी भाग्य निर्माता हैं
किताबों की यही तो निराली अदा है
इसलिए सारी दुनिया इन पर फिदा है !
Author: Dr. Preeti Arorda (डॉ. प्रीत अरोड़ा)