शादी बर्बादी होती है
मुरख है जो यह कहते है
शादी से तो घर घर होता है
वर्ना चिड़िया घर सा होता है
बच्चों को माँ जैसे संभालती है
पत्निया पतियों को संभालती है
माँ प्यार से घर को एक मंदिर बनाती है
पत्निया उस मंदिर को अपनी जतन से आगे बढाती है
माँ बेटे का ब्याह रचा बहुएँ घर लाती है
बहुएँ फिर माँ बनती है
यही क्रम चलता जाता है
घर प्यार से स्वर्ग सा रहता है
वर्ना शादी बिन तो उजड़ा सा होता है जीवन
चारदिवारी में लगता नहीं है मन
ना जाने क्यों मर्द शादी बर्बादी होती है कहते है
शादी तो आबाद करती है उनका जीवन !
भारत माता की बेटी को न्याय क्यों नहीं मिला
पुकारती है निर्भया लोकतंत्र के अपने उन अधिकारों कोकहना चाहती दर्द वो अपना सत्ता के भेड़िए नेताओ कोनोच नोच कर खाने वाले बलात्कारी नरभक्षी हेवानो कोचुप क्यों हो जाता प्रशासन…