कैंसर मुख्य रूप से तम्बाकू सेवन से होता है

इंदौर (IDS-PRO) जिला अस्पताल परिसर में आज जिला प्रशासन और इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिले के संभावित कैंसर रोगियों की प्राथमिक जांच के लिये प्रथम शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 450 रोगियों की प्राथमिक जांच की गयी। शिविर का कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने भी उद्घाटन, निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इंदौर कैंसर फाउण्डेशन के प्रमुख डॉ.दिग्पाल धारकर ने बताया कि यह शिविर कई मायने में विशिष्ट है। इसका आयोजन जिला प्रशासन की पहल पर इंदौर कैंसर फाउण्डेशन द्वारा किया जा रहा है। इस शिविर में डॉ.तुषार फुलअमरीकर, डॉ.सुरुचि सिंह, डॉ.सुरेश वर्मा, डॉ.विकास गुप्ता, डॉ.नरेन्द्र पटेल, डॉ.वंदना जैन, डॉ.अरविंद तिवारी और डॉ.बलदेव निम्बानी द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिले में गांव-गांव, घर-घर और गली-गली में जाकर 6 लाख से अधिक लोगों से सम्पर्क किया गया। उसके बाद जिले में प्रथम दृष्ट्या 4 हजार कैंसर रोगियों का पता चला है, जिनकी जांच के लिये शहरी क्षेत्र में 3 और ग्रामीण क्षेत्र में 3 शिविर लगाकर सघन जांच की जायेगी। रोगियों में मुख के कैंसर, गर्भाशय के निचले भाग के कैंसर और स्तन कैंसर होने की संभावना है। कैंसर मुख्य रूप से तम्बाकू सेवन से होता है। इस कारण का अलग से रिसर्च और सर्वे किया जा रहा है। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन ने इंदौर जिले को कैंसर मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। इस शिविर में रोगियों में कैंसर की पूर्व अवस्था (प्री कैंसर सिचुवेशन) का भी पता लगाया जायेगा। इस जांच, खोज और रिसर्च अभियान में इंदौर स्थित राजारमन्ना सेंटर फॉर एडवांस टेक्नॉलाजी के वैज्ञानिकों द्वारा भी तम्बाकू से फैलने वाले कैंसर की जांच स्वनिर्मित “”पोर्टेबल ऑप्टिकल” के द्वारा की जा रही है।

श्री धारकर ने बताया कि तम्बाकू के सेवन से मुख्य रूप से मुंह का कैंसर होता है। इंदौर कैंसर फाउण्डेशन और आर.आर.कैट सेंटर संयुक्त रूप से एक रिसर्च प्रोजेक्ट तैयार कर रहा है, जो तम्बाकू के संभावित खतरों का पता लगायेगा। आर.आर.कैट के वैज्ञानिक डॉ.श्रवण मजूमदार तम्बाकू से संभावित खतरों पर रिसर्च कर रहे हैं। इस शिविर से निश्चित रूप से जिले में कैंसर के प्रति जन जागरूकता बढ़ी है, जो कि एक सराहनीय कदम और आशाजनक संकेत है। शिविर का अपर कलेक्टर श्री सुधीर कोचर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय सिसोदिया, श्री सतीश व्यास, सुश्री परिणिति ने कार्यक्रम का आयोजन व संयोजन व मार्गदर्शन किया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीज और उनके परिजन मौजूद थे।

Related Posts

बगैर अनुमति के आयोजन करने पर लगाया गया प्रतिबंध

भारतीय नागरिक संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी इंदौर नगर मेट्रोपॉलिटन की सीमा में कानून व्यवस्था को कायम रखने/जन सामान्य के हित / जानमाल एवं लोक शांति…

कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे

बैगलेस-डे में विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का बढ़ाया जायेगा कौशलप्रदेश में कक्षा-6 से 8 तक पढ़ने वाले बच्चों का समग्र विकास हो, इसके लिये बैगलेस-डे के दिन बच्चों को…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट