इंदौर (IDS-PRO) सर्वशिक्षा अभियान के अंतर्गत आगामी जनवरी माह में नि:शक्त बच्चों के लिये विशेष शिविर लगाये जायेंगे। इन शिविरों में विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। उन्हें नि:शक्तता का प्रमाण पत्र देंगे तथा उनकी आवश्यकतानुसार उपकरण और अन्य सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
यह जानकारी आज यहां कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा इन शिविरों की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में दी गयी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष सिंह भी मौजूद थे। बैठक में कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने निर्देश दिये कि इन शिविरों का प्रभावी आयोजन किया जाए। बच्चों को शिविर तक लाने के लिये परिवहन की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। शिविर स्थल पर बच्चों को भोजन भी दिया जाए। शिविर में जांच के लिये विशेषज्ञ चिकित्सक रखे जाएं। बताया गया कि जनवरी माह में 13 तारीख को इंदौर शहर 15 जनवरी को महू और देपालपुर तथा 16 जनवरी को सांवेर के लिये शिविर आयोजित किया जाएगा।