लखनऊ (IDS-PIB) केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ज्ञान के साथ मूल्यों का भी बराबर महत्व है। श्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ में जयपुरिया प्रबंधन संस्थान के 18वें वार्षिक दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह जयपुरिया प्रबंधन संस्थान के दीक्षांत समारोह में आकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि वह सभी डिप्लोमा धारक छात्रों को शुभकामनाएं देते हैं और उनके जीवन के आगे की यात्रा कॉरपोरेट नेताओं की तरह हो ऐसी कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने महापुरुषों के पद चिन्हों पर चलते हुए कभी भी अपनी संस्कृति और व्यवहार को नहीं भूलना चाहिए।
अपने संबोधन में श्री राजनाथ सिंह ने महिला रोजगार को भी समान महत्व देने की बात कही। गृह मंत्री ने संस्थान को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट दिलाने के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर श्री राजनाथ सिंह ने दीक्षांत सोवेनियर का विमोचन भी किया।
महाकुंभ पहले से ज्यादा होगा दिव्य और भव्य
इस दौरान कोई अव्यवस्था न हो और किसी को भी कोई परेशानी न हो, इसे लेकर अधिकारियों को पहले ही निर्देश दे दिए गए हैं. महाकुंभ को लेकर योगी सरकार…