शिवपुरी : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कलेक्टर शिवपुरी श्री राजीव दुबे के निर्देशानुसार मतदाता सूची में मतदाता पहचान पत्र को आधार नम्बर से लिंक करने का कार्य सम्पूर्ण जिले में तेजी के साथ किया जा रहा है। मतदाता सूची में आधार लिंकेज का कार्य पूर्ण निष्ठा लगन एवं आपसी समन्वय के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए। यह आशय के निर्देश अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने विधानसभा क्षेत्र कोलारस क्षेत्रान्तर्गत तहसील कोलारस एवं बदरवास में पृथक-पृथक बी.एल.ओ., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में दिए।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस श्री राघवेन्द्र पाण्डेय, उपसंचालक सामाजिक न्याय शिवपुरी श्री एच.आर.वर्मा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी श्री ओ.पी.पाण्डेय, डीपीसी शिवपुरी श्री शिरोमणी दुबे, तहसीलदार बदरवास श्री अरविन्द वाजपेयी, नायव तहसीलदार कोलारस श्री सुनील प्रभास, नायव तहसीलदार रन्नौद श्री जनकसिंह अपौरिया मौजूद थे।
अपर कलेक्टर श्री जेड.यू. शेख ने कहा कि आधार लिंकेज का कार्य आगामी 10 दिवस में पंचायत सचिव, पटवारी, रोजगार सहायक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के सहयोग एवं समन्वय के साथ अनिवार्यता पूर्ण किया जाए। उन्होनें कहा कि आधार नम्बर के 12 डिजिट पूर्ण सावधानी के साथ लिखे जाए।
उन्होनें इस मौके पर आधार नम्बर की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ग्राम में जिन लोगों के आधार कार्ड बन चुके है, उनके आधार नम्बर प्राप्त किये जाए। साथ ही जिन मतदाताओ द्वारा आधार कार्ड बनवाये जा चुके है किन्तु उन्हें आधारकार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुए है ऐसे मतदाताओं की सूची मय मोबाइल नम्बर बनाकर पंचनामें के साथ तहसील कार्यालय में प्रस्तुत की जाए, ताकि नेट के माध्यम से उनके आधार नम्बर ट्रेस किये जा सके। उन्होेनें मौके पर मौजूद आधार कार्ड बनाने वाली संस्था को निर्देशित किया कि वह ग्रामीण क्षेत्र में आधार कार्ड बनाये जाने का कार्य त्वरित गति से करें।