शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने आज अधिकारियों के साथ नगर पालिका परिषद शिवपुरी के मतों की गणना हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में बनाए गए मतगणना स्थल का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। श्री दुबे ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक सिंह, अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी श्री डी.के.जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.के.पाण्डे, एससीओपी श्री तोमर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने मतगणना स्थल का अवलोकन करते हुए डाकमतपत्र की गणना, मतगणना कक्षों में उम्मीदवार एवं निर्वाचन अभिकर्ता, मतदान कर्मियों की बैठक व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान मतगणना स्थल पर मीडिया कर्मियों के लिए बनाए जाने वाले मीडिया कक्ष का भी अवलोकन कर आवश्यक व्यवस्थाएं करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।