शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर श्री राजीव दुबे की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में पोहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री प्रहलाद भारती, अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, उपसंचालक पशुपालन डाॅ.एम.सी.तमोरी सहित के सदस्यगण तथा संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री दुबे ने बैठक में निर्देश दिए कि जिले में तेज सर्दी पड़ने के कारण गौशालाओं में रह रहे पशुओं को सर्दी से बचाने हेतु विशेष प्रबंध किए जाए। उन्होंने प्रति तीन में बैठक आयोजित कराने के उपंसचालक पशुचिकित्सा सेवा को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि गौशालाओं में बड़ी संख्या में गौवंश के जानवर रखे जाते है। उनमें मिलने वाले गौवर एवं गौ मूत्र का बेहतर उपयोग हो। इसके लिए वायोगैस संयंत्र तथा गौमूत्र से बनने वाले कीटनाशक दवाओं के निर्माण किए जाने पर विचार किया जाए।
बैठक में बताया गया कि जिले में स्थित गौशालाओं में बनाए जाने वाले जैविक खाद्य का उपयोग जिले की नगर निकायों के उद्यानों (बगीचों) मं किया जाए। जिससे गौशालाओं के आय के अतिरिक्ति साधन भी निर्मित होंगे।
कलेक्टर ने गौशालाओं में किए गए अवैध अतिक्रमण के संबंध में उपसंचालक पशुपालन को निर्देश दिए कि स्थानीय राजस्व अधिकारियों से समन्वय कर अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करें। बैठक में जिले में स्थित गौशालाओं को वर्ष 2015 हेतु पशुओं के लिए भूसा-चारा हेतु राशि स्वीकृत की गई।