शिवपुरी (IDS-PRO) प्रधानमंत्री जन-धन योजना में जिले में शत-प्रतिशत परिवारों के बैंकों में खोले गए बचत खातों की कलेक्टर श्री राजीव दुबे द्वारा समीक्षा की गई। जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के.मौर्य, जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एन.एस.नरवरिया, अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री चैबे, जिला सूचना अधिकारी श्री ए.के.भटनागर सहित जिले की जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा बैकर्स उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने जन-धन योजना के तहत जिले के बैंक बार खोले गए खातों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो खाते खोले जा चुके है, उनको अपलोड करें। इस कार्य में रोजगार सहायक एवं पंचायत सचिवों को सहयोग लें। साथ ही प्रत्येक गांव की जनसंख्या पंजी से मदद ली जाए। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों ने खोले गए बचत खातों से अवगत कराया।