शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन-2014 के तहत प्रथम चरण में जिले के नगरीय निकाय करैरा, कोलारस, खनियांधाना तथा बैराड़ में संपन्न हुए मतदान में डाले गए मतो की गणना 4 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे से निर्धारित मतगणना स्थलों पर प्रारंभ होगी। नगरीय निकाय करैरा की मतगणना शा.मा.विद्यालय करैरा, नगरीय निकाय कोलारस की मतगणना शा.एम.एस.महाविद्यालय कोलारस, नगरीय निकाय खनियांधाना की मतगणना शा.उ.मा.वि. खनियांधाना तथा नगरीय निकाय बैराड़ की मतगणना शासकीय कन्या उ.मा.वि.बैराड़ में होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना स्थलों पर चुनाव लडने वाले सभी अभ्यर्थी, उनके निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता एवं मतगणना कार्य में लगाये गये समस्त शासकीय सेवक तथा सुरक्षा कर्मी अपने साथ मोबाईल तथा कैमरे आदि नही ले जा सकते। मतगणना कक्षों में (काउन्टिग हाल में) किसी भी प्रकार के फोटोग्राफ या वीडियोग्राफ आदि लेने की अनुमति नही है। मतगणना स्थल को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है अतएव कोई भी व्यक्ति मतगणना स्थल पर धुम्रपान नहीं कर सकता है।
मतगणना केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में मोबाइल होंगे पूर्णतया प्रतिबंधित
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि मतगणना के दिन मतगणना केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। परन्तु यह प्रतिबंध कानून व्यवस्था में लगे अधिकारियों मतगणना केन्द्र रिटर्निग आॅफिसर्स एवं सहायक रिटर्निग आॅफिसर्स एवं व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों पर लागू नहीं होगा।
मतगणना स्थल पर गुटखा, सिगरेट आदि रहेगें प्रतिबंधित
नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के अंतर्गत चारों नगरीय निकायों के मतगणना स्थल के आस-पास, मतगणना परिसर में धूम्रपान वर्जित रहेगा। साथ ही गुटखा, बीडी सिगरेट आदि नशीली वस्तुएं भी अंदर नहीं जा सकेगी। एसडीएम श्री ए.के. चांदिल ने सभी गणन अभिकर्ताओं को निर्देशित किया है कि प्रातः 08:30 बजे तक प्रवेश कर लें व सभी कर्मचारी भी 08 बजे से पूर्व अपने ड्यूटी पास लगाकर उपस्थित रहें। सभी अभिकर्ता, अधिकारी, पत्रकारगण प्रवेश पास लगाकर अंदर प्रवेश करें।
मतगणना स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी चिकित्सा सुविधा
नगरीय निकाय निर्वाचन- 2014 के अंतर्गत 4 दिसम्बर को चार नगरीय निकायों में प्रातः 9 बजे से मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना में विभिन्न दायित्वों के निर्वहन हेतु शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी मतगणना स्थल पर उपस्थित रहेंगे। इन अधिकारियांे को आवश्यकता पढ़ने पर चिकित्सा सुविधा मतगणना केन्द्र पर ही उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे द्वारा निर्देश जारी किए गए है।
मतगणना दिवस पर मदिरा दुकाने बंद रहेगी
नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के मद्देनजर कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने बताया कि मतगणना के परिप्रेक्ष्य में 3 दिसंबर की रात्रि 10.30 बजे से 4 दिसंबर को मतगणना समाप्ति तक मतगणना स्थल के आसपास की देशी, विदेशी मदिरा दुकाने एवं संपूर्ण शिवपुरी जिले की मदिरा दुकाने पूर्णतः बंद रहेगी। शिवपुरी जिले के लिये शुष्क दिवस लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि इस शुष्क अवधि में देशी एवं विदेशी मदिरा की दूकाने, होटल, रेस्टारेन्ट, क्लब, मदिरा बेचने वाले अन्य प्रतिष्ठानों से मदिरा का विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।