शिवपुरी (IDS-PRO) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 हेतु नियुक्त मतदान दल के सदस्यों को निर्देश दिए कि वे प्रशिक्षण में जो बाते बताई जा रही है, उसे पूरी गंभीरता के साथ लें। प्रत्येक मतदान दल का सदस्य इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन को आॅपरेट भी करें। जिससे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो सके।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने उक्त आशय के निर्देश निर्वाचन निकाय संपन्न कराने हेतु जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोŸार महाविद्यालय शिवपुरी में मतदान दल के सदस्यों के प्रथम प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवलोकन के दौरान दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
जिला कलेक्टर श्री राजीव दुबे ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मतदान दल के सदस्यों को निर्देश दिए कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन के संबंध में जो दिशा-निर्देश जारी किए गए है, उनका गंभीरता के साथ अध्ययन करें। किसी प्रकार की समस्या या शंका होने पर प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स से दूर कराएं।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर श्री जेड.यू.शेख ने कहा कि पहली बार नगरीय निकाय के निर्वाचन में ई.व्ही.एम. मशीनों का उपयोग किया जा रहा है। अतः पूरी गंभीरता एवं सावधानी के साथ मतदान कराएं। उन्होंने नगर निकाय के अध्यक्ष एवं पार्षद हेतु उपयोग की जाने वाली बैलिट मशीनों को कंट्रोल यूनिट से लिंक करते वक्त बरती जाने वाली सावधानियां, मोकपोल आदि के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर्स द्वारा पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी क्रमांक-1, 2, 3 के दायित्व एवं कर्तव्य, इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन का ओपरेट करना, मोकपोल, मतदान के दौरान उपयोग होने वाले विभिन्न लिफाफो, अमिट स्याही, फाटो युक्त निर्वाचक नामावली के संबंध में जानकारी दी गई।
उल्लेखनीय है कि आज जिला मुख्यालय शिवपुरी में शा.स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी सहित कोलारस, खनियांधाना, करैरा, पिछोर, पोहरी, बदरवास में शा.उत्कृष्ट उ.मा.विद्यालयों में प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। दोनों पालियों में जिले की सातों नगरीय निकायों में कुल 1480 अधिकारियों को नगरीय निकाय निर्वाचन का प्रथम चरण का प्रशिक्षण प्रदाय किया गया।
जिला कलेक्टर ने अंतिम पंक्ति में बैठकर प्रशिक्षण का लिया जाएजा
जिला कलेक्टर श्री दुबे एवं अपर कलेक्टर श्री शेख ने मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के दौरान अंतिम पंक्ति में बैठकर मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदाय किए जाने रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया और मतदान की बारीकियों की जानकारी एक मतदान कर्मी के रूप में ग्रहण की। प्रशिक्षण में भाग ले रहे मतदान दल के सदस्य अपने बीच जिला कलेक्टर को बैठे देखकर काफी उत्साहित एवं खुश हुए।
17 नवम्बर तक निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र के आवेदन जमा करने होंगे
प्रशिक्षण के दौरान मतदान दल के सदस्यों को नगरीय निकायों में मतदान करने के लिए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र के आवेदन प्रदाय किए गए। जो
संबंधित कर्मचारी द्वारा पूर्णकर 17 नवम्बर तक जिला उद्योग केन्द्र शिवपुरी में जमा करने होंगे। जिससे उन्हें मतदान हेतु निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी किए जा सके।
30 मतदानकर्मियों को मिला कारण बताओ नोटिस
नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2014 संवादित कराए जाने हेतु नियुक्त मतदान दल के सदस्यों के प्रथम प्रशिक्षण के दौरान 30 अधिकारी एवं कर्मचारी अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।