शिवपुरी (IDS-PRO) त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2014-15 के अंतर्गत लगने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आज तहसीलवार दो पालियों में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष शिवपुरी में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में यह प्रशिक्षण तहसील शिवपुरी, पोहरी, कोलारस तथा बदरवास के मास्टर ट्रेनर्स को प्रातः 11 बजे से तथा दूसरी पाली में तहसील करैरा, नरवर, पिछोर तथा खनियांधाना को दोपहर 2 बजे से दिया गया। मास्टर ट्रेनर्स को अपनी-अपनी जनपदों में निर्वाचन सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण में निर्वाचन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी दी गई, उन्हें इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों को कुशलतापूर्वक अपडेट करने के साथ-साथ मतदान के संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में सभी मास्टर ट्रेनर को आगाह किया गया कि निर्वाचन में कोई भी कार्य अपने अनुभव के आधार पर न करते हुए निर्देशों का अध्ययन करें, क्योंकि आयोग द्वारा निर्देशों में अनेक वार परिवर्तन कर दिया जाता है।
प्रशिक्षण के दौरान प्रोफेसर गुप्ता द्वारा मास्टर ट्रेनर के प्रत्येक शंका का समाधान किया गया, व्यवहारिक कठिनाईयों और उनके निराकरण के व्यवहारिक तरीकों के संबंध में भी विस्तार से समझाईस दी गई।