शिवपुरी (IDS-PRO) नगरीय निकाय निर्वाचन 2014 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार अध्यक्ष पद के अभ्यर्थियों द्वारा संधारित किए गए व्यय लेखे परिणाम घोषणा की तिथि के पश्चात 30 दिवस में प्रस्तुत किए जाने है। इस हेतु जिला पेंशन अधिकारी शिवपुरी एवं नोडल अधिकारी व्यय लेखा के कार्यालय को स्थान के रूप में नियत किया गया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव दुबे ने बताया कि उक्त लेखे कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 बजे से 5.30 बजे तक प्राप्त किए जाएगें। निर्वाचन व्यय लेखे प्राप्त करने हेतु अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। जिसमें लेखा अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी श्री हेमन्त भार्गव, सहायक गे्रड-3 पीडब्ल्यूडी शिवपुरी श्री नवल किशोर चंदौरिया और सहायक गे्रड-3 लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी शिवपुरी श्री हरीश शर्मा को लेखा संधारित करने हेतु पूर्व में नियुक्त दल सदस्यों की सहायता से अभ्यर्थियों के लेखे तथा व्हाउचरों का मिलान, टोटल आदि की जांच कर स्पष्ट टीप अंकित कर सहायक नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करना एवं आवश्यक रिपोर्ट राज्य निर्वाचन को भिजवाने का कार्य सौंपा गया है जबकि सहायक पेंशन अधिकारी श्री आनंदस्वरूप दुबे और सहायक पेंशन अधिकारी श्री ऐश्वर्य शर्मा को जिला स्तर लेखा दल की जाचं उपरांत लेखा की पुनः जांच कर नोडल अधिकारी व्यय लेखा को प्रस्तुत करेंगे।