Indore Press Club members for a swimming training camp
Indore Press Club, Press Club by club members Saket Swimingpul swimming training camp is being held.
Held from May 20 to June 20 from 1:30 until 12.30 every day in the camp swimming instructor will teach full Dradhe.
Dog bites at Indore almost 24 a person Every Day …
उस बच्चे की सुन्दरता नष्ट हुई..किसी मासूम बच्चे को नोचा चेहरे पर तो पीठ पर काटा..रात मे सोई हुई बुढ़िया को भभोड़ दिया तो किसी की आंख नोच ली..सभीअखबार और अफसर सभी अपनी अकल को बेचकर बैठे हैं..तकरीबन रोज़ ही ऐसी खबर छप रही है..पर इंसानो को वहशी जानवरो के सामने बेसहारा असहाय छोड़ दिया है आप लोगो ने..सिर्फ मात्र कुछ सिरफिरे लोगो की पागलपन की हदतक की एक जिद के लिये की कुत्तो को “उस” तरह से पकडना “जीवदया” के खिलाफ है..क्या इंसानो पर ये अत्याचार जीवदया के अनुकूल हैं..शहर के बेसहारा असहाय इंसान जीव नही हैं..क्या हम उन कुत्तो के शहर मे रह रहे हैं जो कुत्तो के अधिकार इंसानो से अधिक हो गये..??..फिर निगम उन कुत्तो की कोई हत्या तो कर नही रहा..सिर्फ एक प्रक्रिया करके उन्हे पुनः छोड़ देता है..तो ये लोग हाय तौबा क्यों मचा रहे हैं..??जाल से कुत्तो को पकड़नेवाले निगमकर्मी जोकर जैसे हो जाते हैं लोगो के लिये..कुत्तो को जाल से पकडना आसान नही है..ये मेन पावर और समय की बर्बादी ही है..क्या इन कर्मियो के इस तरह अकुशलता से दुरुपयोग की अनुमति दी जा सकती है..??मन मस्तिष्क पर दुषप्रभाव तो पड़ा ही इंसानी शरीर मे हानिकारक कीटाणु जीवाणुओ के प्रवेश से जीवन पर्यन्त जटिलताएं और स्वस्थ सम्बंधी परेशानिया अब रहेंगी सो अलग उन कुत्तो के काटने से..और फिर ये सब हम क्यो सहन करे क्या सिर्फ इसलिये की शहर को ना-समझ अफ़सरो की प्राप्ति हुई है..जो किन्ही तथाकथित जीवदया कमअक्लो के किसी प्रचारक्षुधा से ग्रस्त समूह के बहकावे मे आ गया..जो कुत्ता गाड़ी के पीछे अपनी कार से दौड़ लगाकर कुत्तो के प्रति अपने बुद्धिहीन लगाव को प्रदर्शित करते हैं..??..क्या हो रहा है शहर मे कोई भी विवेकवान दबंग अफसर नही जो ऐसे लोगो को जवाब दे सके..??..मासूमो को बचा सके..इंसानी रक्षा के अधिकारो की उच्च्ता स्थापित कर सके..??..