क्या आप डायबिटीज की बीमारी से करना चाहते बचाव ?

डायबिटीज के मामले तेजी से बढ़े हैं और आने वाले कुछ सालों में इस संख्या में और बढ़ोतरी आने की संभावना जताई जा रही है। इसके पीछे लोगों का खराब लाइफस्टाइल और बढ़ता मोटापा मुख्य वजह बताई जा रही है। हेल्थ एक्सपर्ट्स (Experts) के अनुसार कुछ तरीके अपनाकर इस बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। ये कारगर तरीके टाइप 2 डायबिटीज और मोटापा कंट्रोल (Obesity Control) करने में बहुत कारगर माने जाते हैं।

जबरदस्ती खाना ना खाएं –
आप जब भी कुछ खाएं तो अपने आप से ये सवाल जरूर पूछें कि क्या आप वास्तव में भूखे हैं? या फिर आप सिर्फ इसलिए खा रहे है क्योंकि आप थके हुए, उदास, अकेले और बोर हो रहे हैं। या फिर आप किसी के साथ में हैं और खाने में सिर्फ उसका साथ देने के लिए खा रहे हैं। याद रखें कि आपको कुछ भी तभी खाना है जब आपको सच में भूख महसूस हो। भले ही आपका कितना भी पसंदीदा खाना आपके सामने आ जाए। अगर आपको भूख नहीं हो तो बिल्कुल भी ना खाएं।

शराब से दूरी –
स्टडीज के मुताबिक शराब भूख बढ़ाने वाले हार्मोन, घ्रेलिन को बनाता है। इसका असर दिमाग (Brain) के न्यूरोट्रांसमीटर पर भी पड़ता है और इसकी वजह से लोगों का अपने विचारों, व्यवहार और भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रह जाता है। इसके असर से लोगों में खुद से निर्णय लेने की क्षमता खत्म होने लगती है और आत्म-नियंत्रण (Self-Control) और इच्छाशक्ति में कमी आने लगती है।

कैलोरी पर दें ध्यान –
कुछ भी खाने से पहले ध्यान दें कि आपके फूड में कैलोरी की मात्रा कितनी है। इसके बाद कैलोरी के हिसाब से पहले ही अपना वर्कआउट प्लान कर लें। इसके बाद आप इसे खा सकते हैं। जैसे कि अगर आपके 250 कैलोरी वाली कोई चॉकलेट खानी है तो इसे खाने से पहले आपको 42 बार सीढ़ियां चढ़नी होंगी। इससे आपको सोचने का मौका मिलता है कि जो आप खाने जा रहे हैं वो सेहत के लिए सही है या नहीं।

खाने से पहले पानी पिएं –
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार खाना खाने से पहले एक-दो गिलास पानी पीना चाहिए। ऐसा करने से पेट भर जाता है और भूख थोड़ी कम लगती है। पानी पीने से शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं और मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद मिलती है। इससे आप ज्यादा कैलोरी भी बर्न करते हैं। वेट लॉस (Weight Loss) के साथ ये स्किन को भी हेल्दी बनाता है।

जंक फूड से दूरी –
प्रोसेस्ड फूड में रिफाइंड कार्ब्स ज्यादा होते हैं और कैलोरी बिल्कुल भी नहीं होती है। कम मात्रा में प्रोसेस्ड फूड खाने से आपके शरीर में रिफाइंड कार्ब्स की मात्रा कम पहुंचती है। कुछ भी खाने के बाद बैठे ना रहें क्योंकि इससे कैलोरी बर्न नहीं हो पाती है। खाने के बाद जितना हो सके उतना चलने की कोशिश करें।

मूड ठीक रखें –
डिप्रेशन की वजह से लोगों में मोटापा तेजी से बढ़ता है। स्टडीज में पाया गया है कि डिप्रेशन ही नहीं बल्कि थोड़ा-बहुत मूड खराब होने पर भी लोगों में अक्सर हाई कार्ब वाले फूड खाने की इच्छा होती है। इसलिए अगर आपको अपना मूड सही नहीं लगता है तो इसे ठीक करने के लिए कुछ सेहतमंद विकल्प अपनाएं। अगर आपको लगता है कि आपको डिप्रेशन है तो मेडिकल हेल्प जरूर लें।

तनाव पर काबू रखें –
रिसर्च में पाया गया है कि स्ट्रेस हार्मोन, कोर्टिसोल न केवल आपके मेटाबॉलिज्म (Metabolism) को धीमा करता है बल्कि इससे ज्यादा मीठ और नमक खाने की इच्छा भी बढ़ती है। ये पेट और आंत में वसा की मात्रा बढ़ाता है जिसकी वजह से टाइप 2 डायबिटीज होने की संभावना बढ़ जाती है।

Related Posts

दिवाली पर गर्भवती महिलाओं को किन बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए

दिवाली का त्यौहार लगभग भारत के सभी हिस्सों में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सभी अपने अपने घरों में दिए जलाते हैं, रंगोली बनाते हैं और…

मरीज की जान जाए, लेकिन बिना डिपॉजिट नहीं शुरू करेगे उपचार

गोकुलदास हॉस्पिटल का असल सच, मरीज की जान जाए, लेकिन बिना डिपॉजिट नहीं शुरू करेगे उपचार। आखिरकार एमवाई का ही लेना पड़ा सहारा नहीं तो मरीज की चली जाती जान।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

सेक्स के अलावा भी कंडोम का उपयोग है?

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

शीघ्रपतन से छुटकारा, अपनाएं ये घरेलु उपाय

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

सेक्स के लिए बाहर क्यूं मुंह मारते है पुरुष ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

गर्भनिरोधक गोलियों के बिना भी कैसे बचें अनचाही प्रेग्नेंसी से ?

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

कुछ ही मिनटों में योनि कैसे टाइट करें !

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट

दिनभर ब्रा पहने रहने के ये साइड-इफेक्ट